अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप ने अभी भी नहीं मानी हार, दोबारा वोटों की गिनती की मांग की
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में अपनी हार को ना स्वीकारते हुए एक बार फिर वोटों की गिनती करने की मांग की है. उन्होंने जो बाइडन की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वोटों की गिनती में धोखाधड़ी हुई है.
अमेरिका: राष्ट्रपति चुनावों में हार मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार जो बाइडन की जीत पर सवाल उठा रहे हैं. ट्रंप ने एक बार फिर अपनी हार को ना मानते हुए वोटों की गिनती को दोबारा करने की मांग की है. दरअसल, व्हाइट हाउस में आयोजित हुई क्रिसमस पार्टी में उन्होंने कहा कि पिछले चार साल उनके लिए काफी अच्छे साबित हुए. आगे भी वो देश के लिए काम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आने वाले चार सालों में अगर वो नहीं हुए तो जनता उन्हें एक बार फिर अगले चार सालों में जरूर देखेगी.
ट्रंप बाइडन की जीत पर लगातार उठा रहे सवाल
दरअसल, रिपब्लिक पार्टी के लोग इस पार्टी का हिस्सा रहे. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में मीडिया को अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद पार्टी का एक वीडियो बाहर आ गया है और अब वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के सामने आने के बाद लगातार डोनाल्ड ट्रंप इसको नकारते हुए बाइडन की जीत पर सवाल उठा रहे हैं.
चुनावों की प्रक्रिया या नतीजों में किसी तरह का धोखा नहीं हुआ- ट्रंप सहयोगी
ट्रंप कई बार कह चुके है कि चुनावों के नतीजों में किसी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है जिस कारण बाइडन की जीत दिखाई जा रही हैं. वहीं, ट्रंप के सहयोगी बिल बार का कहना है कि अब तक ऐसा कोई सबूत हाथ नहीं लगा है जिससे ये साबित हो सके कि चुनावों की प्रक्रिया या नतीजों में किसी तरह का धोखा हुआ हो. बिल बार का ये बयान इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वो खुद ट्रंप के सहयोगी हैं.
आपको बता दें, बाइडन साल 2021 में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेगें जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर जाने जायेंगे.
यह भी पढ़ें
Coronavirus: फेस मास्क के इस्तेमाल पर WHO की नई गाइडलाइंस सख्त, आपके लिए क्या है हिदायत?