Donald Trump on Stricter Gun Control: अमेरिका में मंगलवार को टेक्सास में हुई गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिका में जड़ें जमा चुकी गन लॉबी (Gun Lobby) को खत्म करने की मांग उठ रही है. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गन लॉबी को समर्थन करने वाला बयान दिया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के स्कूल नरसंहार (Texas School Massacre) के बाद शुक्रवार को कड़े बंदूक नियंत्रण की मांग को खारिज दिया है. उन्होंने कहा कि सभ्य अमेरिकियों को गन रखने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि वो खुद की रक्षा कर सकें.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि देश के सभ्य नागरिकों को खुद को अपराधियों से रक्षा करने की ऐसे हथियारों की जरुरत है. उन्होंने नेशनल राइफल एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिकों को निरस्त्र करने का कोई कारण नहीं है. जो लोग कानून का ठीक तरीके से पालन करते हैं उन्हें खुद की रक्षा के लिए हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए.
ट्रंप ने किया 'गन लॉबी' का समर्थन
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी तब आई है जब टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिकी गन लॉबी को लेकर बहस छिड़ी है और इसे खत्म करने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि विभिन्न बंदूक नियंत्रण नीतियों को वामपंथियों द्वारा धकेला जा रहा था. उस भयावहता को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होना चाहिए, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट हर राज्य में और सरकार के हर स्तर पर एकजुट रहें. बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों को सख्त करने और सुरक्षा सुधार की जरुरत है.
गन लॉबी को लेकर बाइडेन ने क्या कहा था?
वहीं टेक्सास स्कूल में फायरिंग की घटना के बाद अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि भगवान के लिए हम कब गन लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे? पूर्व राष्ट्रपति बोराक ओबामा भी ये मानते हैं कि अमेरिका पंगु हो गया है, डर से नहीं बल्कि गन लॉबी से, और एक राजनैतिक पार्टी ने इस पर किसी तरह की कार्रवाई करने की इच्छा नहीं जताई है जिससे ऐसे हादसों को रोका जा सके.
टेक्सास स्कूल में गोलीबारी में हुई थी 19 बच्चों की मौत
बता दें कि अमेरिका के टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी (Texas School Shooting) की घटना में 19 बच्चों और 2 व्यस्कों की जान चली गई थी. बहरहाल अमेरिका (US) में गन लॉबी (Gun Lobby) की जड़े देश की राजनीति में इतनी गहरी हैं कि इसे खत्म कर पाना इतना आसान नहीं होगा. अमेरिका में फायर आर्म्स की वजह से हर रोज कहीं न कहीं कोई घटना हो जाती है. एक तरह से अमेरिका अपने ही गन कल्चर का शिकार हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: इमरान खान के अल्टीमेटम के बाद शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में राजनीतिक रैलियों पर लगाई रोक, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम