वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय शरणार्थी करार (bilateral refugee deal) को लेकर ‘सभ्य’ बातचीत के बारे में ‘सच्चाई’ बयां करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की तारीफ की है. ट्रंप ने टर्नबुल के साथ फोन पर हुई बातचीत को ‘बहुत सभ्य’ करार दिया और मीडिया में आई उस खबर को ‘फर्जी’ करार दिया जिसमें कहा गया था कि बीते शनिवार को बातचीत के दौरान ट्रंप ने अचानक से फोन काट दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का हमारी उस बातचीत के बारे में सच्चाई बयां करने के लिए धन्यवाद जिसके बारे में ‘फेक न्यूज’ मीडिया ने झूठ बोला.’’ ओबामा प्रशासन में दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ था. इसके तहत प्रशांत क्षेत्र के देशों नाउरू और पापुआ न्यू गिनी के तट के निकट के हिरासत केंद्रों में रहने वाले 1,250 इमिग्रेंट को स्वीकारना है.

ट्रंप ने कल ट्वीट किया था, ‘‘क्या यह विश्वास करेंगे? ओबामा प्रशासन ने ऑस्ट्रेलिया से हजारों अवैध इमिग्रेंट्स को स्वीकारने पर सहमति जताई थी. क्यों? मैं इस मूक करार का अध्ययन करूंगा.’’