Donald Trump Threaten Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को बंधकों की रिहाई के लिए आखिरी चेतावनी दी है. ट्रंप ने हमास के नेताओं को साफ तौर पर कह दिया है कि हमास गाजा में रखे इजरायल के सभी बंधकों को वापस लौटाए, वरना उसे खत्म कर दिया जाएगा. 


ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, 'सभी बंधकों को अभी रिहा करो बाद में नहीं और जिन लोगों की आपने हत्या की है उनके सभी शव तुरंत वापस कर दो, नहीं तो सब कुछ आपके लिए खत्म हो जाएगा.' हमास के नेताओं को अल्टीमेटम देते हुए कहा ट्रंप ने कहा कि जैसा मैं कह रहा हूं अगर तुमने वैसा नहीं किया तो हमास का एक भी मेंबर नहीं बचेगा. यह तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है. हमास के नेताओं का गाजा छोड़ने का समय है, आपके पास अभी भी मौका है.


गाजा का सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा है: ट्रंप


ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'Shalom Hamas का मतलब है हेलो और गुडबॉय- तुम चुन सकते हो. सभी बंधकों को अभी छोड़ो बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्याएं की हैं उनके शवों को अभी लौटाओ वरना तुम्हारी कहानी खत्म है. सिर्फ बीमार और मनोरोगी ही शवों को रखते हैं और तुम लोग बीमार और पागल हो! जहां तक गाजा के लोगों का सवाल है आपके लिए एक सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को रिहा नहीं करते हैं तो ऐसा नहीं होगा. अगर तुम लोग ऐसा करते हो तो तुम्हारी मौत तय है. एक स्मार्ट फैसला लो. सभी बंधकों को अभी छोड़ो नहीं तो बाद में कहर बरपा देंगे.


नेतन्याहू की वॉर्निंग के बाद ट्रंप की धमकी


अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की चेतावनी के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमास बचे हुए बंधकों को रिहा नहीं करता है तो इसके परिणाम की आप कल्पना नहीं कर सकते हैं. नेतन्याहू ने कहा था कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो अबकी बार 7 मोर्चों पर युद्ध होगा और इजरायल तब तक नहीं रुकेगा जबतक वो पूरी तरह जीत नहीं पाता. साथ ही हमारे बंधक रिहा नहीं हो जाते और हमास का खात्मा नहीं हो जाता. 


हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को किया था हमला 


हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. यह हमला 1973 के योम किप्पुर युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के ठीक एक दिन बाद हुआ था. हमास ने घर-घर जाकर नागरिकों और सैनिकों पर हमला किया. इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. इसके अलावा हमास ने 250 से ज्यादा इजरायलियों को बंधक भी बना लिया था. उनमें से कुछ बंधकों को रिहा कर दिया गया है, जबकि कुछ की हत्या कर दी गई.