वॉशिंगटन: आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की इच्छा जताई. उन्होंने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर के मुद्दे पर मदद मांगी थी. मध्यस्थता करके उन्हें खुशी मिलेगी. यहां ध्यान रहे कि भारत किसी भी हालत में कश्मीर के मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष का हस्तपेक्ष नहीं चाहता है. ट्रंप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध अच्छे हैं.
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘‘यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ बनना पसंद करूंगा.’’ खान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया और कहा कि यदि अमेरिका सहमत है, तो एक अरब से अधिक लोगों की प्रार्थना उनके साथ होगी.
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान को लेकर जब व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी की तो इसमें कश्मीर का कोई जिक्र ही नहीं था. इससे पहले इमरान खान पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां ट्रंप ने उनका स्वागत किया.