नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खबरों में रहना जानते हैं. वह कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. मगर इस बार वह बयानों को लेकर नहीं बल्कि अपने एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल ट्रंप ने अपनी एक फोटोशॉप्ड तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर में वह बॉक्सर के तौर पर नजर आ रहे हैं.
यह फोटो ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही जोर आजमाइश के बीच ट्वीट किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह खुद को एक बॉक्सर के तौर पर पेश करना चाहते हैं. हालांकि कि यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि इस फोटो का उद्देश्य महज मनोरंजन मात्र है या कुछ और भी है.
ट्रंप ने जिस तस्वीर को ट्वीट किया है उसके बारे में बताया जा रहा है कि यह एक काल्पनिक बॉक्सर की तस्वीर है, जिसके चेहरे की जगह ट्रंप का चेहरा लगाया गया है. यह तस्वीर 1982 में आई फिल्म 'रॉकी 3' के प्रचार के लिए इस्तेमाल हुई थी.
ट्रंप द्वारा इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद से ही ट्विटर पर मीम की बरसात हो गई.
यह भी पढ़ें-
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे का ऐसा रहा है सियासी सफर
उद्धव ठाकरे ने फोन कर पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
करोड़ों भारतीयों के बैंक खाते पर 'खतरा', जानें किससे सावधान रहना होगा आपको
जानें होम लोन लिया है तो कैसे मिल सकती है टैक्स छूट, दो घरों के मालिकों के लिए क्या हैं नियम