US Presidential Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को मंगलवार (10 सितंबर) की रात को राष्ट्रपति पद की बहस के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने के लिए 'कीमत चुकानी पड़ेगी'.


अमेरिकी न्यूज शो फॉक्स एंड फ्रेंड्स को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेलर स्विफ्ट के राजनीतिक रुख को खारिज करते हुए कहा कि वह पॉप स्टार के "प्रशंसक नहीं" हैं. "मैं टेलर स्विफ्ट का प्रशंसक नहीं था. यह सिर्फ़ समय की बात थी. वह संभवतः बिडेन का समर्थन नहीं कर सकती थी. लेकिन वह बहुत उदार महिला है. ऐसा लगता है कि वह हमेशा डेमोक्रेट का समर्थन करती है, और शायद उसे मार्केट में इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है.


टेलर स्विफ्ट के बजाय ब्रिटनी महोम्स पसंद


इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया कि उन्हें पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के बजाय कैनसस सिटी चीफ्स के क्वार्टरबैक पैट्रिक महोम्स की पत्नी ब्रिटनी महोम्स पसंद हैं. जब ट्रंप से शुरू में स्विफ्ट द्वारा हैरिस के समर्थन पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो वे बेफिक्र दिखे, उन्होंने कहा , "मुझे कोई जानकारी नहीं है.


इंस्टा पोस्ट में क्या बोलीं टेलर स्विफ्ट


हालांकि, कमला हैरिस को मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने समर्थन दे दिया है. जोकि खासतौर पर युवा मतदाताओं के बीच काफी ध्यान आकर्षित किया है. टेलर स्विफ्ट ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'आप में से कई लोगों की तरह मैंने आज रात बहस देखी. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो यह इन उम्मीदवारों के रुख के बारे में जानने का एक बढ़िया समय है. मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को अपना वोट दूंगी. मैं हैरिस को वोट कर रही हूं क्योंकि वह अधिकारों के लिए लड़ती हैं.


डीप फेक तस्वीरों के इस्तेमाल पर टेलर ने ट्रंप पर बोला हमला


इस दौरान मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने ट्रंप पर उनके अभियान का समर्थन करते हुए डीपफेक तस्वीरें शेयर करने के लिए भी निशाना साधा. इन तस्वीरों में स्विफ्ट ने अंकल सैम जैसी पोशाक पहनी हुई थी. साथ ही कैप्शन में दर्शकों से ट्रंप को वोट देने का आग्रह किया गया था.  स्विफ्ट ने एआई-जनरेटेड कंटेंट के इस्तेमाल की निंदा करते हुए कहा, "इसने वास्तव में एआई और गलत सूचना फैलाने के खतरों के बारे में मेरे डर को जगा दिया.


यह भी पढ़ें: 'झूठ की दुकान खोल बैठे', राहुल गांधी के किस बयान पर आगबबूला हुए राजनाथ सिंह