एक्सप्लोरर
Advertisement
‘मैडमैन’ किम जोंग उन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जैसी पहले कभी नहीं हुई: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन, जो स्वाभाविक तौर पर एक ‘मैडमैन’ हैं, जो लोगों को भुखमरी में डालने और उनकी हत्या करने से नहीं हिचकते, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो पहले कभी नहीं की गई थी.’’
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जारी जुबानी जंग के बीच शुक्रवार को ट्रंप ने चेतावनी दी है. उन्होंने ने किम को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो पहले कभी नहीं की गई थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन, जो स्वाभाविक तौर पर एक ‘मैडमैन’ हैं, जो लोगों को भुखमरी में डालने और उनकी हत्या करने से नहीं हिचकते, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो पहले कभी नहीं की गई थी.’’ इससे पहले किम ने आज ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए उनको मानसिक रूप से बीमार ‘बोटार्ड’ बताया और कहा कि उत्तर कोरिया को नष्ट करने की धमकी देने की अमेरिकी राष्ट्रपति को भारी कीमत चुकानी होगी.
उधर उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ‘कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ के मुताबिक किम ने कहा कि ट्रंप ने दुनिया की नजरों में उनका और उनके देश का अपमान किया है और इतिहास में युद्ध की सबसे क्रूर घोषणा की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप के पहले संबोधन को 'अभूतपूर्व और उद्दंड बेहूदगी' करार दिया.Kim Jong Un of North Korea, who is obviously a madman who doesn't mind starving or killing his people, will be tested like never before!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 22, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion