वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जारी जुबानी जंग के बीच शुक्रवार को ट्रंप ने चेतावनी दी है. उन्होंने ने किम को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो पहले कभी नहीं की गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन, जो स्वाभाविक तौर पर एक ‘मैडमैन’ हैं, जो लोगों को भुखमरी में डालने और उनकी हत्या करने से नहीं हिचकते, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो पहले कभी नहीं की गई थी.’’ इससे पहले किम ने आज ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए उनको मानसिक रूप से बीमार ‘बोटार्ड’ बताया और कहा कि उत्तर कोरिया को नष्ट करने की धमकी देने की अमेरिकी राष्ट्रपति को भारी कीमत चुकानी होगी.



उधर उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ‘कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ के मुताबिक किम ने कहा कि ट्रंप ने दुनिया की नजरों में उनका और उनके देश का अपमान किया है और इतिहास में युद्ध की सबसे क्रूर घोषणा की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप के पहले संबोधन को 'अभूतपूर्व और उद्दंड बेहूदगी' करार दिया.