वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन को ‘हत्यारा’ बताए जाने को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका में भी ‘कई हत्यारे’ हैं और कहा कि अमेरिका इतना ‘मासूम’ नहीं है. एक इंटरव्यू के एक हिस्से में ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन का ‘सम्मान’ करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो साथ आएंगे.
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ के बिल ओ रियली को बताया, ‘‘मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं. वो अपने देश के नेता हैं. मैं कहता हूं कि रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना है. और रूस अगर ISIS और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है.’’
इंटरव्यू लेने वाले ने जब रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को ‘हत्यारा’ कहा गया तब ट्रंप ने कहा, ‘‘वहां कई हत्यारे हैं. हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं. आपको क्या लगता है? हमारा देश इतना मासूम है?’’ पिछले हफ्ते करीब घंटे भर हुई बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने ISIS के खिलाफ ‘आपसी सहयोग’ को लेकर सहमति जताई थी जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर प्रशंसा की थी.
पुतिन के बचाव में ट्रंप ने कहा- अमेरिका इतना ‘मासूम’ नहीं है
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Feb 2017 09:03 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -