Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. ट्रंप ने एलान कर दिया है कि वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अमेरिकी चुनाव आयोग के सामने जरूरी दस्तावेज भी पेश कर दिए हैं. इस तरह से वह तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाले हैं. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को पटरी पर लाने की जरूरत है और इसीलिए वह फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, ट्रंप की राह इतनी आसान नहीं है, जितनी वह सोच रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में ट्रंप को इन 5 चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
1. पिछले कार्यकाल की गलतियां
ट्रंप के सामने उनका पिछला कार्यकाल ही उनकी पहली चुनौती साबित होगा. ट्रंप जब राष्ट्रपति चुने गए थे तब वोटर्स ने उनके वादों पर भरोसा कर लिया था. ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान टैक्स में कमी से लेकर क्रिमिनल जस्टिस के क्षेत्र में सुधारों समेत कई अहम काम किए लेकिन कुछ वादों को पूरा करने में वह कामयाब नहीं हो सके. कोरोनाकाल में अमेरिका की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. इसी के चलते उन्हें 2020 में जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया. 2024 में उन्हें फिर से इन सारी बातों का सामना करना पड़ेगा.
2. कैपिटल हिल वाली घटना
6 जनवरी, 2020 को कैपिटल हिल में हुई घटना ने अमेरिका को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा कर दिया था. ट्रंप समर्थकों ने जिस तरह से कैपिटल हिल की इमारत में तोड़फोड़ की थी, उसे भुलना आसान नहीं है. ट्रंप के लिए अच्छी बात यह है कि अमेरिका की सीनेट ने उनको इस घटना में क्लीन चिट दे दी है.
3. बढ़ती उम्र में घटती लोकप्रियता
ट्रंप के सामने उनकी बढ़ती उम्र भी एक बड़ी चुनौती साबित होगी. ट्रंप अगर अगला चुनाव जीतते हैं तो शपथ लेते वक्त उनकी उम्र 78 साल की हो जाएगी. ऐसे में अमेरिकी इतिहास में वह दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति का खिताब अपने नाम कर लेंगे. बढ़ती उम्र के साथ घटती लोकप्रियता भी ट्रंप के लिए चिंता का विषय है. पहले के मुकाबले ट्रंप की लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है. ट्रंप की दावेदारी के बाद कंजर्वेटिव ग्रुप ने कुछ पोल्स जारी किए. जिनमें अयोवा और न्यू हैम्पशायर में ट्रंप अपनी ही पार्टी के रॉन डीसेंटिस से पीछे चल रहे हैं.
4. कर्ज लेने के लिए धोखाधड़ी का अरोप
ट्रंप इन दिनों कई तरह के कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं. उन पर कर्ज लेने के लिए गलत जानकारियां देने और टैक्स चुराने के आरोप लगे हैं. इस मामले में उनके तीनों बच्चों और उनकी पारिवारिक कंपनी 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने 2011-21 के बीच कई बार धोखाधड़ी की है. वहीं, ट्रंप ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है.
5. खुफिया डॉक्यूमेंट्स चुराने का आरोप
ट्रंप के ऊपर आरोप है कि व्हाइट हाउस छोड़ते समय वह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित तमाम दस्तावेजों को अपने साथ लेकर चले गए थे. इस मामले में FBI ने उनके घर पर छापा भी मारा. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी पूर्व राष्ट्रपति के घर पर FBI ने छापा मारा हो. कुल मिलाकर ट्रंप के सामने 2024 में बहुत सारी चुनौतियां आने वाली हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे इन सबसे निपटते हैं.