अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो चुका है. इस चुनाव में जो बाइडेन को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है. हालांकि दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस आसानी से छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए एक शर्त रख दी है.


डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को मानने के लिए तैयार नहीं है. अब ट्रंप ने कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन को इलेक्टोरल वोटिंग में जीत मिलती है तो वो व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार हैं. थैंक्स गिविंग के मौके पर व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा हालात में सत्ता में बदलाव होना काफी मुश्किल है.


थैंक्स गिविंग के मौके पर ट्रंप ने कहा, 'अमेरिकी चुनाव नतीजों पर स्थिति ठीक नहीं है. अगर इलेक्टोरल वोटों में जो बाइडेन को जीत मिलती है तो व्हाइट हाउस छोड़ने का फैसला किया जाएगा. बाइडेन को विजेता घोषित किया जाता है तो यह इलेक्टोरल कॉलेज की एक बड़ी गलती होगी. इसे स्वीकार करना बेहद मुश्किल होगा.'


14 दिसंबर को इलेक्टोरल वोट पर फैसला


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार अमेरिकी चुनाव के नतीजों को गलत बता रहे हैं. ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं है. अमेरिकी सीनेट में 14 दिसंबर को इलेक्टोरल वोट पर फैसला किया जाएगा. वहीं मौजूदा स्थिति के मुताबिक जो बाइडेन के पास 306 इलेक्टोरल वोट हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप के पास 232 इलेक्टोरल वोट हैं. जबकि चुनाव में जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की ही दरकार होती है. ट्रंप लगातार वोटों की गिनती में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं.


सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया को दी थी मंजूरी


बता दें कि कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के जनरल सर्विस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को सत्ता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जो किया जाना चाहिए, वो करिए. इसके बाद अमेरिका की GSA यानी जनरल सर्विस एडमिनिस्टेटर एमिली मर्फी ने जो बाइडेन को चिट्ठी लिखी है और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में शामिल होने का न्योता दिया है. हालांकि अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सत्ता में बदलाव को मुश्किल बता रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


सैन एंटोनिया के शख्स ने व्हाइट हाउस और ट्रंप टॉवर पर हमले की साजिश रचने की बात कबूली


अमेरिका: डोनल्ड ट्रंप ने मानी हार, सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी