Donald Trump: फेसबुक और यूट्यूब पर ट्रंप की दो साल बाद वापसी, हटा बैन तो समर्थकों से बोले- I Am Back
Trump Facebook Ban: रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद की रेस में हैं. ट्रंप के फेसबुक पर 34 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर इनके 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
Donald Trump post on Youtube and Facebook: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल बाद शुक्रवार (17 मार्च) को फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट्स पर कोई पोस्ट लिखी. यूएस कैपिटल हिंसा के बाद उनके अकाउंट पर लगे प्रतिबंध को शुक्रवार को हटा लिया गया था. प्रतिबंध हटते ही उनका फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट चालू हो गया.
ट्रंप ने पोस्ट में लिखा "मैं वापस आ गया हूं." ट्रंप ने 12 सेकेंड के एक वीडियो क्लिप में कहा, जो उन्हें 2016 के चुनाव जीतने के बाद अपना विजय भाषण देते हुए दिखाई दिया, जैसा कि उन्होंने कहा: "आपको ज्यादा प्रतीक्षा करना पड़ा, इसके लिए क्षमा करें."
यूट्यूब पर 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स
76 वर्षीय रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए हुंकार भर चुके हैं. ट्रंप के फेसबुक पर 34 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर इनके 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. बता दें कि 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने जो बाइडेन की जीत के बाद यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था.
यूट्यूब ने अकाउंट बहाल कर दिया ये मैसेज
यूट्यूब ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करते हुए कहा, "आज से, डोनाल्ड जे. ट्रंप चैनल अब प्रतिबंधित नहीं हैं. वह अब नई सामग्री अपलोड कर सकते हैं." वहीं, सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी मेटा ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप के खातों को बहाल कर रही है.
बैन के बाद ट्रंप ने ट्रूथ सोशल लॉन्च किया था
मालूम हो कि ट्रंप के ट्विटर अकाउंट, जिसके 87 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को भी यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ब्लॉक कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल लॉन्च कर दिया था. बाद में जब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सामने आए तो उन्होंने पिछले साल नवंबर में ट्रंप के बंद अकाउंट को बहाल कर दिया था, लेकिन उन्होंने अभी तक पोस्ट नहीं किया है. बताया जाता है कि 2016 में ट्रंप की चौंकाने वाली जीत का श्रेय उनके सोशल मीडिया पर डिजिटल पहुंच को दिया गया था.
ये भी पढ़ें
5 दिन में सिर्फ 97 मिनट चली संसद, पक्ष-विपक्ष की पॉलिटिक्स में देश के खजाने का 50 करोड़ स्वाहा