वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी सहयोगी रॉब पोर्टमैन ने इस्तीफा दे दिया है. उनपर उनकी दो पत्नियों के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. ये इस्तीफा उन्हीं आरोपों के बाद दिया गया है. पोर्टमैन व्हाइट हाउस स्टाफ के सचिव पद पर थे. स्टाफ सचिव के रूप में पोर्टमैन ट्रंप की टेबल तक जाने वाले सभी दस्तावेजों को देखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, "पोर्टमैन ने ब्रिटेन के डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के बाद इस्तीफा दिया है. मेल ने उनकी दो पूर्व पत्नियों कोल्बी होल्डर्नेस और जेनिफर विलूबी के घरेलू हिंसा वाले आरोपों पर एक रिपोर्ट छापी थी."
40 साल के पोर्टमैन ने इन आरोपों से इंकार किया है. पोर्टमैन ने कहा, ‘‘यह आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मीडिया को दिए गए फोटो मैंने करीब 15 साल पहले खींचे थे और इनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन झूठे दावों को लेकर पूरी तरह पारदर्शी और सच्चा हूं लेकिन मैं एक सोची समझी साजिश के तहत चलाए गए इस अभियान में और नहीं उलझना चाहता हूं.’’
पहली पत्नी होल्डर्नेस के आरोप के मुताबिक पोर्टमैन ने हर तरह से उनका उत्पीड़न किया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि पोर्टमैन ने 2003 में केनेरी आयलैंड पर हनीमून के दौरान उन्हें लात मारी थी. वहीं उनकी एक और पत्नी विलूबी ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. दोनों की शादी 2009 से 2013 तक चली थी.