अमेरिकी चुनाव: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद ने दी सलाह- अब हार मान लीजिए
जेरेड कूश्नर ने अपने ससुर से कहा है कि वे राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के मुकाबले में अपनी शिकस्त को अब मान लें.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इसी के साथ ये भी स्पष्ट हो गया है कि डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन नतीजों से नाखुश ट्रंप अपनी हार को स्वीकारने के लिए तैयार ही नहीं हैं.
चुनाव के नतीजे आने से पहले ही ट्रंप धांधली का आरोप लगा रहे थे और परिणाम अब जब सबके सामने आ चुके हैं तब भी वह बाइडेन के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जैरेड कूश्नर ने उन्हे समझाते हुए सलाह दी है कि, वह अपनी हार को स्वीकार कर लें.
ट्रंप के बयान के बाद सलाह देने पहुंचे थे कूश्नर
खबरें हैं कि जेरेड कूश्नर ने अपने ससुर से कहा है कि वे राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के मुकाबले में अपनी शिकस्त को अब मान लें. सूत्रों के मुताबिक जैसे ही जो बाइडेन को अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति बताया गया, वैसे ही ट्रंप ने एक बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
उन्होने कहा था कि, "मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक अमेरिकी लोगों के पास ईमानदार वोट की गिनती नहीं हो जाती और ये लोकतंत्र की मांग है." इसी बयान के बाद कूश्नर ट्रंप को सलाह देने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
अमेरिका: 20 जनवरी को जो बाइडेन के पद ग्रहण करते ही ट्रंप खो देंगे ट्विटर पर विशेषधिकार
ब्रिटेन: महारानी एलिजाबेथ पहली बार दिखी मास्क पहने, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुई थी शिरकत