Indo-US Relation: ट्रंप का वादा, भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करेंगे, इस शख्स को बनाएंगे राजदूत
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर कहा कि अगर वह 2024 में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे.
![Indo-US Relation: ट्रंप का वादा, भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करेंगे, इस शख्स को बनाएंगे राजदूत Donlad Trump will take India-US Relation to the next level Indo-US Relation: ट्रंप का वादा, भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करेंगे, इस शख्स को बनाएंगे राजदूत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/16080121/8-Trump.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-America Relation: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर कहा कि अगर वह 2024 में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे.
फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (आरएचसी) द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम में शामिल करीब 200 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके हिंदू समुदाय, भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं.
शलभ कुमार हो सकते हैं राजदूत
डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वह 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं तो आरएचसी के संस्थापक शलभ कुमार को भारत में अपना राजदूत नामित करेंगे.
"भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रति होंगी खास प्रतिबंध्दताएं"
आरएचसी ने बीते शुक्रवार को दिवाली कार्यक्रम में ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो मंगलवार को जारी किया था. आयोजित किए गए दिवाली कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह राष्ट्रपति चुनाव मैं उतरेंगे कि नहीं लेकिन अगर वह चुनाव लड़ते हैं और 2024 में जीत दर्ज करते हैं तो भारतीय-अमेरिकी समुदाय के संबंधों को और मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही में समुदाय के प्रति उनकी कुछ खास प्रतिबद्धताएं होंगी.
हिंदू स्मारक के समर्थक ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि 2016 और 2020, दोनों बार हिंदुओं का उन्हें बहुत समर्थन मिला था और भारत तथा उसके लोगों का भी समर्थन मिला था. इसलिए मेरी भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रति खास रुचि है. उन्होंने कहा कि वह वॉशिंगटन डीसी में एक हिंदू होलोकॉस्ट स्मारक बनाने के विचार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. साथ ही में उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर वह 2024 में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे.
क्या कहा शलभ कुमार ने
शलभ कुमार ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद कहा कि ट्रंप हिंदू समुदाय के सच्चे मित्र रहे हैं और आरएचसी को अमेरिका में इस समुदाय को सशक्त बनाने में ट्रंप का काफी योगदान रहा है. पिछले कुछ वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर हमें गर्व है.
यह भी पढे़: America-China: 'चीन के साथ संघर्ष नहीं चाहता है अमेरिका', बाइडेन ने कहा- जिनपिंग भी जानते हैं ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)