अंतरिक्ष में भी ड्रैगन का बोलबाला! 5 दिनों में चीन ने लॉन्च किए दो रॉकेट, जानें क्या होगा फायदा
China News: चीन के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. चीन ने पांच दिनों में दो रॉकेटों का सफल प्रक्षेपण कर छह उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है.

China News: चीन की एयरोस्पेस कंपनी गैलेक्टिक एनर्जी ने महज 5 दिनों के भीतर दो रॉकेटों का सफल प्रक्षेपण कर छह उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है. इस उपलब्धि के कारण कंपनी की हर ओर चर्चा हो रही है.
यह मिशन चीन के इस साल के 14वें अंतरिक्ष प्रक्षेपण के रूप में दर्ज हुआ. गैलेक्टिक एनर्जी अब तक 18 रॉकेट लॉन्च कर 77 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने का रिकॉर्ड बना चुकी है.
जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सफल प्रक्षेपण
शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से CERES-1 Y17 रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. इस मिशन के तहत छह उपग्रहों को 535 किलोमीटर की सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया. ये उपग्रह युन्याओ अंतरिक्ष-आधारित मौसम निगरानी नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो तापमान, आर्द्रता और दबाव जैसे वायुमंडलीय डेटा एकत्र करेंगे.
फास्ट और सटीक मौसम जानकारी
युन्याओ 43-48 नामक ये उपग्रह युन्याओ नक्षत्र का हिस्सा हैं, जिसका निर्माण तियानजिन स्थित युन्याओ एयरोस्पेस कर रहा है. इस नक्षत्र का लक्ष्य कक्षा में 90 कमर्शियल मौसम उपग्रहों का एक ग्लोबल नेटवर्क तैयार करना है, जिससे वास्तविक समय में वैश्विक वायुमंडलीय और आयनमंडल की पहचान प्रणाली विकसित की जा सके. यह सिस्टम चीन की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल देशों को तेज और सटीक मौसम पूर्वानुमान देने में मदद करेगा.
गैलेक्टिक एनर्जी का नया कीर्तिमान
गैलेक्टिक एनर्जी के CERES-1 रॉकेट मॉडल ने अब तक 18 सफल लॉन्च किए हैं और 77 उपग्रहों को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेजने में सफलता हासिल की है. बीजिंग स्थित यह कंपनी चीन के निजी एयरोस्पेस क्षेत्र में सबसे अधिक रॉकेट लॉन्च, सबसे ज्यादा उपग्रह डिलीवरी और उच्चतम सफलता दर के साथ अग्रणी बनी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

