China Covid-19 Cases: चीन में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. चीन ने अपने यहां लोगों पर लगे प्रतिबंधों के नियमों में ढिलाई दी है. चीन की सरकार ने सोमवार (19 दिसंबर) को देश में हुई दो मौतों के बारे में बताया है. बीजिंग ने घोषणा की थी, कि वह प्रतिबंधों को हटा रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर वायरस को तीन साल तक रोक कर रखा था, लेकिन पिछले महीने में इस नीति का व्यापक विरोध शुरू हो गया.

सरकार द्वारा सख्त एंटी-वायरस नियंत्रणों को कम करने के बाद यह संक्रमण शहरों में फैल रहा है. एक उच्च चीनी स्वास्थ्य अधिकारी का मानना है कि देश कोविड संक्रमण (Covid Infection) की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है.

फरवरी में आ सकती है  बड़ी लहर


चीन में रविवार को कोरोना के कुल 2097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि उनका मानना ​​है कि संक्रमण में मौजूदा स्पाइक जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के आखिर तक बढ़ने की संभावना है. उनका कहना है, चीन में नए साल के समारोह पर आमतौर पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए लाखों लोग यात्रा करते हैं. उन्होंने कहा है कि फरवरी के महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आने की संभावना है.

7 दिसंबर को नियम में हुआ था बदलाव


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिसंबर को कई नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद से किसी भी आधिकारिक COVID मौत की सूचना नहीं थी. आखिरी आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को शेडोंग और सिचुआन इलाकों में दर्ज की गई थी. जिनपिंग सरकार को कोविड केयर सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करनी पड़ी थी. इसके अलावा अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया था. राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार ने साफ किया था कि वह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. 


ये भी पढ़ें- Saudi Ban Abaya Dress: सऊदी अरब में एग्जाम हॉल में अबाया पहनने पर प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला