ड्रीम क्रूज के सुनहरे सफर को तंबाकू कंपनी के 1,300 कर्मचारियों ने किया बर्बाद
तम्बाकू कंपनी के कर्मचारी कंपनी की ओर से ऑफिस टूर पर ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. वहां पहुंचते ही कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया.
नई दिल्ली: ज़रा सोचिए कि आपने अपने लिए एक खूबसूरत वेकेशन प्लान किया है. जहां, बेहतरीन खाना और शानदार नजारे देखने को मिले. लेकिन जब आप वहां पहुंचते हैं तो देखते हैं कि यहां कुछ और ही हो रहा है जो अपके वेकेशन को बर्बाद कर सकता है. तब आपको कैसा महसूस होगा? जी...हां कुछ ऐसा ही हुआ है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में.
दरअसल, असल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टूरिस्ट जब अपने वेकेशन का लुत्फ लेने के लिए रॉयल कैरेबियाई ऑस्ट्रेलिया क्रूज पर पहुंचे और उनका सफर शुरू हुआ उसके कुछ देर बाद ही उनके सामने भारतीय तम्बाकू कंपनी कमला पसंद के 1300 कर्मचारियों ने कुछ इस तरह का बर्ताव किया कि सभी परेशान हो गए.
बता दें कि तम्बाकू कंपनी के कर्मचारी कंपनी की ओर से ऑफिस टूर पर ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. इस दौरान रॉयल कैरेबियाई ऑस्ट्रेलिया क्रूज पर उनका घूमाने का इंतजाम कमला पसंद कंपनी की ओर से किया गया था. वहां पहुंचते ही कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपनी ही मस्ती में मगन ये लोग इस बात का भी ख्याल नहीं रख पाए की उनके साथ और भी लोग यहां घूमने और अपना वेकेशन मानाने के लिए मौजूद हैं.
प्लेबॉय बूनीज और बर्लसेक डांसर बन कर की मस्ती
ऑस्ट्रेलियाई समाचार वेबसाइट, 9 न्यूज़ के मुताबिक, भारतीय कंपनी के कर्मचारी सम्मेलन से आए थे और बोर्ड पर प्लेबॉय बूनीज और बर्लसेक डांसर के रूप में कपड़े पहने हुए थे. खबर के मुताबिक फेलो यात्रियों ने जहाज के रेस्तरां में शरण ली है क्योंकि कर्मचारियों के ग्रुप ने डेक और बुफे पर कब्जा कर लिया था.
रॉयल कैरेबियाई क्रूज पर मौजूद महिला यात्री ने न्यूज एजेंसी को बताया, "वो 1200 लोग तकरीबन एक साथ डांस कर रहे थे. उनके कमरे का दरवाजा भी खुला था. वहां से गुजरना बेहद मुश्किल था. वो लोग ऐसे देखने लगते थे कि अपने आप में अजीब सा था".
कंपनी ने किया यात्रियों का पैसा लौटाने का एलान
रॉयल कैरेबियाई ऑस्ट्रेलिया क्रूज का यात्रियों को सुरक्षित ले जाने का इतिहास रहा है. वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच शुरू हो चुकी है. वहीं टूरिस्ट कंपनी ने क्रूज पर मौजूद रहे यात्रियों का पैसा लौटाने का एलान किया है.
रॉयल कैरीबियाई प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि 6 सितंबर को सिंगापुर से तीन रात की नौकायन के दौरान "समुद्र के वोयागर के दौरान, एक ग्रुप ऑनबोर्ड ने हमारे कुछ यात्रियों ने शिकायतें की है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद हमे बताया कि किस तरह से उनके ट्रीप को खराब करने की कोशिश हुई है. हम उन्हें अच्छा सफर करवाने में सक्षम थे.
उन्होंने कहा, "रॉयल कैरेबियन हमारे मेहमानों और क्रू मेमबर की सुरक्षा के साथ हमारी पहली प्राथमिकता के रूप में कार्य करता है. हालांकि हमारे पास ग्रुप बुकिंग का लंबा इतिहास रहा है, जिसमें सभी मेहमानों ने अपने क्रूज का लुत्फ लिया है. हम इस घटना को देख रहे हैं.