Qatar Princess Driver Convicted: ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कतर की राजकुमारी का पीछा और परेशान करने के आरोप में लंदन के एक शख्स को सजा सुनाई है. 47 साल के अबूसलाह पहले राजकुमारी का ड्राइवर रह चुका है. ड्राइवर पर राजकुमारी का पीछा करने का आरोप था जिसे इहाद अबूसलाह ने स्वीकार किया और कहा "मुझे लगता है कि राजकुमारी भी मुझसे प्यार करती हैं और हम दोनों एक रोमेंटिक रिश्ते में हैं." अबूसलाह के वकील ने कोर्ट में कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, इसी गलतफहमी के चलते उसने अपनी पत्नी को भी तलाक दे दिया है.
पूर्व ड्राइवर इहाद अबूसलाह ने मार्च 2024 के दौरान राजकुमारी का पीछा किया और उन्हें उपहार और नोट्स भेजे, उसने राजकुमारी के जन्मदिन पर कंगन और फूल भेजे और बार-बार फोन करके उन्हें परेशान किया. अबूसलाह को यह गलतफहमी थी कि राजकुमारी भी उससे प्यार करती हैं और उनके बीच रोमांटिक रिश्ता है.
राजकुमारी की प्रतिक्रिया
राजकुमारी के वकील ने अदालत को बताया कि अबूसलाह के हरकतों से हमें काफी परेशान होना पड़ा. वह उनके घर के आसपास दिखाई देता और कर्मचारियों के जरिए उपहार भिजवाने की कोशिश करता था. राजकुमारी ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई.
अबूसलाह की दलील
अबूसलाह के वकील ने तर्क दिया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसके कारण उसने राजकुमारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर गलतफहमी पाल ली.उसने अपनी इस गलतफहमी के चलते अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया.
अदालत का फैसला
कबूलनामे के आधार पर अदालत ने अबूसलाह को दोषी करार दिया. उसे 12 महीने के सामुदायिक आदेश के साथ 30 दिनों की पुनर्वास गतिविधियों में भाग लेने का आदेश दिया गया. तीन साल का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया, जिसमें अबूसलाह को राजकुमारी और उनके परिवार से संपर्क करने और उनके घर के आसपास जाने से रोक दिया गया है.