Viral Video: बीच हाईवे पर कार रोकने वाले ड्राइवर की वजह से हादसे का शिकार हुए दो ट्रक
कार का ड्राइवर तो इस बेवकूफाना हरकत के बाद भी सही सलामत बच गया. लेकिन उसके चक्कर में दो ट्रक हादसे का शिकार हो गए. वीडियो को लाखों लाइक्स, हज़ारों रिएक्शंस और शेयर मिले हैं.
बीजिंग: एक मामले में पड़ोसी देश चीन भी बिल्कुल भारत जैसा है और वो चीज़ है वहां के लोगों की ड्राइविंग. चीन से आई एक ताज़ा वीडियो वायरल हो गई है. इस वीडियों में कार का ड्राइवर हाईवे से बाहर निकलने वाला एक्ज़िट प्वाइंट मिस कर देता है और कार बीच हाईवे पर रोक देता है. ये वीडियो बीते 10 अप्रैल को 'Shanghaiist' पर पोस्ट की गई थी जो धीरे-धीरे वायरल हो गई.
वीडियो में एक कार अचानक से हाईवे पर रुकती नज़र आती है. इसमें साफ दिखाई दे रहा होता है कि ड्राइवर ने एक्ज़िट प्वाइंट मिस कर दिया है और वो हाईवे से बाहर निकलना चाहता है. उसने ना सिर्फ कार को बीच सड़क पर रोक रखा है बल्कि दो लेन्स भी ब्लॉक कर रखे हैं.
कार का ड्राइवर तो इस बेवकूफाना हरकत के बाद भी सही सलामत बच गया. लेकिन उसके चक्कर में दो ट्रक हादसे का शिकार हो गए. वीडियो को लाखों लाइक्स, हज़ारों रिएक्शंस और शेयर मिले हैं.
नीचे देखें वीडियो