(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूक्रेन का रूस पर बड़ा अटैक! 38 मंजिला इमारत में 9/11 जैसा हमला, दहल उठा पुतिन का मुल्क, देखें वीडियो
Drone Crashes in Russia : रूस में आज 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में यूक्रेन का ड्रोन घुस गया. ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
Drone Crashes in Russia : रूस में आज (26 अगस्त) को एक 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला कर दिया. यूक्रेनी ड्रोन उड़ता हुआ सीधे बिल्डिंग में जा घुसा. ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सारातोव शहर की सबसे ऊंची 38 मंजिला इमारत वोल्गा स्काई में हुई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, एक ड्रोन उड़ता दिख रहा है, वह सीधा 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में घुस गया और आग लग गई. बिल्डिंग के शीशे टूटने की वजह से नीचे खड़ीं 20 से ज्यादा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
यूक्रेन ने किया था ड्रोन से हमला
मॉस्को के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि रूस के सारातोव क्षेत्र के 2 प्रमुख शहरों में सोमवार को यूक्रेन ने कई ड्रोन हमले किए थे. इसमें एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए और एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बसुरगिन ने टेलीग्राम पर बताया कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, जिसके मलबे से सारातोव शहर में एक आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गया.
WATCH: Drone crashes into high-rise building in Saratov, Russia pic.twitter.com/IIf1TU7ijg
— BNO News (@BNONews) August 26, 2024
Engels and Saratov were reportedly attacked by drones this morning. So far, reports indicate damaged buildings and at least 20 vehicles. One of the drones crashed into the tallest high-rise building in Saratov, falling about 12 kilometers short of the Engels military airfield. pic.twitter.com/cjsmedAqf3
— NOELREPORTS 🇪🇺 🇺🇦 (@NOELreports) August 26, 2024
9/11 आतंकी हमले की दिला दी याद
बता दें कि 9/11 आतंकी हमला अमेरिका में 11 सितंबर 2001 में हुआ था. इसमे अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है. इस हमले में गगनचुंबी इमारतों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 3000 लोग मारे गए थे. आज रूस में भी इसी तरह से बिल्डिंग पर ड्रोन ने अटैक किया तो 9/11 हमले की याद आ गई. अमेरिका में अल कायदा के आतंकवादियों ने 4 विमानों को हाईजैक कर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन में टकरा दिए थे.
एक महिला को अस्पताल में कराया भर्ती
क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बसुरगिन ने कहा कि गंभीर हालत में एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया और ड्रोन दागे. यूक्रेन की सेना का ड्रोन सारातोव की एक रिहाइशी इमारत से टकराया. इस हमले में आधी बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है और एक महिला इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई. महिला का इलाज जारी है और डॉक्टर उनकी जान बचान की कोशिश कर रहे हैं.