US News: नशे में धुत ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए किया गजब कारनामा, ड्राइविंग सीट पर अपने कुत्ते को बैठाया
Driver Tried to Switch Places With His Dog: अमेरिकी शख्स ने पुलिस से कहा कि गाड़ी वह नहीं चला रहा था. उसने अपनी जगह कुत्ते को बैठा दिया था. पुलिस ने फिर भी उसे गिरफ्तार कर लिया.
Dog At Driving Seat: अमेरिका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद एक शख्स ने पुलिस से बचने के लिए अपने कुत्ते को ड्राइवर सीट पर बैठाने की कोशिश की. घटना स्प्रिंगफील्ड शहर की है, जहां पुलिस शनिवार (13 मई) को जांच कर रही थी. तभी तेज रफ़्तार में कार चला रहे शख्स ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए ये नायाब तरीका ढूंढ निकाला.
ड्राइवर ने बनाए तरह-तरह के बहाने
पुलिस के मुताबिक़, गाड़ी चला रहा शख्स नशे में था. घटना को लेकर कोलोराडो पुलिस ने एक खास फेसबुक पोस्ट किया. पोस्ट में पुलिस ने कहा कि राज्य के लगभग 1,300 की आबादी वाले शहर स्प्रिंगफील्ड में रात में गाड़ी से निकलने से पहले ड्राइवर को कार के अंदर पैंतरेबाजी करते हुए देख लिया गया था. पुलिस के मुताबिक, नशे की हालत में पकड़े जाने के बाद चालक तरह-तरह के बहाने बना रहा था.
पूछताछ के दौरान शख्स ने पुलिस से कहा कि वह गाड़ी नहीं चला रहा था. हालांकि, अधिक नशे में होने के कारण उसकी जबान लड़खड़ा रही थी. पुलिस ने कहा कि जब उससे पूछा गया कि उसने कितनी पी रखी है, तो वह पुलिस अधिकारी से दूर भागने लगा. वो लगभग 20 गज (18 मीटर) दौड़ा, लेकिन आखिर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कुत्ते को किसी परिचित को सौंपा गया
पुलिस अधिकारी के अनुसार, कार रोके जाने पर उसने ड्राइवर सीट पर अपने कुत्ते को बैठाने का प्रयास किया. कार से बाहर निकलने के बाद उसने कहा कि कार मैं नहीं चला रहा था. पुलिस ने बताया कि नशे में धुत गाड़ी चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कुत्ते को ड्राइवर के एक परिचित को सौंप दिया गया. पुलिस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुत्ते पर कोई आरोप नहीं लगा, इसलिए उसे सिर्फ चेतावनी देकर जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें: Imran Khan Issue: 'हो सकता है मेरा आखिरी ट्वीट हो...', आखिर इमरान खान ने क्यों किया ऐसा दावा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)