Fly Dubai Flight Caught Fire: नेपाल में सोमवार (24 अप्रैल) को काठमांडू एयरपोर्ट (Kathmandu Airport) से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद फ्लाई दुबई के विमान के इंजन में आग लग गई. जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. नेपाल (Nepal) नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि फ्लाई दुबई की फ्लाइट 576 (बोइंग 737-800) की सुरक्षित लैंड हो गई. ये फ्लाइट अब काठमांडू से दुबई (Dubai) जाने के आगे बढ़ रही है. काठमांडू हवाई अड्डे का संचालन अब सामान्य हो गया है. 


नेपाल के पर्यटन मंत्री का कहना है कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान कथित तौर पर आग लगने वाले दुबई विमान को अब दुबई भेजा गया है. दुबई जाने वाली इस फ्लाइट में 120 नेपाली नागरिक और 49 विदेशी नागरिक सवार थे. 


विमान के इंजन में लगी आग


सूत्रों का कहना है कि फ्लाई दुबई के इस विमान के एक इंजन में रात 9 बजे के आसपास आग लग गई थी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर हलचल मच गई और मौके पर फायर विभाग की कई गांड़ियां लगाई गईं. आग लगने के बाद विमान वापस लौटा और कोशिश की गई..









एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई


त्रिभुवन हवाई अड्डे के प्रमुख प्रताप बाबू तिवारी के हवाले से सूत्रों ने कहा कि फ्लाई दुबई के विमान के उड़ान भरते ही आपातकाल घोषित कर दिया और अब इसकी रिपोर्ट सामान्य है. गंतव्य को जारी रखने के लिए सूचित कर दिया गया है. दुबई जा रहे विमान में आसमान में विस्फोट हो गया था और उसमें आग लग गई थी. 


जनवरी में हुआ था बड़ा हादसा


गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में नेपाल में एक विमान हादसे में 72 लोगों की जान चली गई थी. येती एयरलाइंस का विमान 15 जनवरी को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, पोखरा के पास क्रैश हो गया था. 


ये भी पढ़ें- 


Pee-gate Case: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे शख्स ने विमान में दूसरे यात्री पर किया पेशाब, पुलिस को सौंपा गया