Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan Become Father: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम चौथी बार पिता बन गए हैं. बुधवार (26 मार्च) को शेख हमदान और उनकी पत्नी शेखा शेख ने बेटी को न्म दिया. बेटी का नाम उन्होंने हिंद रखा गया है. यह नाम शेख हमदान की मां हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा के सम्मान में रखा गया है, जो दुबई के शाही परिवार की परंपरा का एक हिस्सा है.
शेख हमदान ने अपनी बेटी हिंद के जन्म के कुछ घंटे बाद ही इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ मांगी. उनकी पोस्ट पर दुनियाभर से शुभकामनाएं और बधाइयां मिलीं.
शेख हमदान की शादी और परिवार
क्राउन प्रिंस शेख हमदान की शादी 6 साल पहले उनके ही चचेरी बहन शेखा शेख से हुई थी. शेखा शेख की निजी जिंदगी बहुत ही प्राइवेट रही है, बावजूद इसके कि वह दुबई के शाही राजपरिवार का हिस्सा हैं. शेख हमदान और शेखा शेख के पहले से ही तीन बच्चे हैं. 2021 में जन्मे जुड़वां बच्चे शेखा और रशिद और 2023 में जन्मा बेटा मोहम्मद बिन. अब, चौथे बच्चे के रूप में उनकी बेटी हिंद का परिवार में स्वागत किया गया है.
शाही परिवार की नामकरण परंपरा
दुबई के शाही परिवार में नवजात बच्चों का नाम पुराने परिवारजनों के सम्मान में रखा जाता है. शेख हमदान ने भी इसी परंपरा का पालन करते हुए अपनी बेटी का नाम अपनी मां हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा के नाम पर रखा है. यह परंपरा शाही परिवार की गहरी सांस्कृतिक जड़ों को दर्शाती है, जहां सम्मान और विरासत को विशेष महत्व दिया जाता है.
शेख हमदान: दुबई के क्राउन प्रिंस और लोकप्रिय शख्सियत
शेख हमदान, जिन्हें अक्सर फजा के नाम से भी जाना जाता है, दुबई के शासक मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के दूसरे बेटे हैं. वह दुबई के क्राउन प्रिंस के साथ-साथ डिप्टी प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शेख हमदान अपनी रॉयल जिम्मेदारियों के अलावा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और निजी जिंदगी के लिए भी जाने जाते हैं, जहां वे अपने परिवार और जीवनशैली से जुड़ी बातें साझा करते हैं.
दुबई की शाही जीवनशैली
हाल ही में शेख हमदान ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे दुबई की शाही जीवनशैली से थोड़ा हटकर ब्रिटेन में ज्यादा समय बिताने की योजना बना रहे हैं. कहा जाता है कि हर साल गर्मी के महीनों में शेख हमदान अपने परिवार के साथ ब्रिटेन घूमने जाते हैं और वहां कुछ समय बिताते हैं.