रातों-रात करोड़पति बनना कौन नहीं चाहता है. हर किसी की यही इच्छा होती है कि कहीं से उसकी लॉटरी निकल जाए और वह ऐशो अराम की जिंदगी गुजारे. किस्से-कहानियों सरीखी लगने वाली रातों-रात करोड़पति बनने की बात दुबई में भारतीय मूल के एक शख्स के साथ सच में हुई है. रिपोर्ट है कि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के एक शख्स की करोड़ो की लॉटरी लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मूल के 51 साल के जॉर्ज जैकब्स ने लॉटरी में 30 लाख अमरीकी डॉलर यानी 22,11,66,000 जीते हैं.


चार दिन पहले खरीदा था लॉटरी का टिकट


फिलहाल सोशल मीडिया पर जॉर्ज के रातों रात करोड़पति बनने के चर्चे हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन चार दिन पहले ही जॉर्ज ने लॉटरी का एक टिकट खरीदा था. गुरुवार को अबूधाबी में हुए ‘बिग टिकट ड्रॉ’  में उसे विजेता घोषित किया गया.


लकी ड्रॉ काफी मायने रखता है


खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार लॉटरी में करोड़ों पाने वाला जॉर्ज एक चिकित्सा उपकरण विक्रेता है. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुबई में रहते हैं. लॉटरी में करोड़ों जीतने के बाद जॉर्ज का कहना है कि ये लकी ड्रॉ उनके और उनके परिवार के लिए काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे.


बता दें कि आयोजकों ने लकी ड्रॉ में करोड़ों जीतने वाले भारतीय मूल के जॉर्ज जैकब्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई दी है. आयोजकों ने यह भी जानकारी दी कि जॉर्ज ने ड्रीम 12 मिलियन सीरीज 222 में एक करोड़ 20 लाख एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) जीते हैं.


ये भी पढ़ें


दुनिया में कोरोना से सवा 15 लाख संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 6.66 लाख केस, 12 हजार ने गंवाई जान


स्पेनिश फ्लू के दौर से गुजरकर कैंसर को हराने वाली 102 साल की महिला ने कोविड-19 को दी दो बार मात