दुबई: दुबई की 84 मंजिला में बिल्डिंग में कल देर रात आग लग गई. ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी बिल्डिंग है.  इस 84 मंजिला बिल्डिंग की 40 मंजिलें आग में घिर गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

टॉवर खाली करवा लिया गया है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि आग किस वजह से लगी है.



अधिकारियों का कहना है, ‘’आग सुबह करीब चार बजे लगी थी. इस टावर का नाम टॉर्च टॉवर है जो 1105 फीट ऊंचा है.'' यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी. इससे पहले साल 2015 के फरवरी महीने में भी आग लगी थी.