Ireland Riots: आयरलैंड की डबलिन में एक स्कूल के बाहर कई लोगों पर हमला किया गया. हमले में घायल हुए लोगों में तीन बच्चे और एक वयस्क शामिल है. ये घटना गुरुवार दोपहर 1.30 बजे हुई. स्थानीय पुलिस की जानकारी के मुताबिक इस हमले की वजह से एक 5 साल के बच्चे के साथ-साथ एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं छह साल की एक बच्ची भी बुरी तरह से घायल है. 


हमलावर की पहचान एक आइरिश नागरिक के तौर पर हुई है. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. इस हमले की खबर के बाद शहर में हंगामा मच गया.


स्थानीय मीडिया के मुताबिक कुछ दक्षिणपंथी लोगों की भीड़ ने डबलिन शहर में हिंसा शुरू कर दी. भीड़ ने शहर की कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाना चाहा लेकिन वे हालात को काबू करने में नाकाम रहे. 


'बेकाबू हुई भीड़'


भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसकी वजह से पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़पें भी हुई. डबलिन पुलिस के मुताबिक, शहर में जो हिंसा हो रही है उसमें दक्षिणपंथी तत्व का हाथ का है. उनका एक गुट इस हिंसक गतिविधि को अंजाम दे रहा है. 


आयरलैंड के न्याय मंत्री हेलेन मैकेन्टी बोले, हमारे देश में हिंसक लोगों का एक गुट है जिसका मकसद अराजकता फैलाना है. दंगा करने वाले लोग अपराधी है जो बच्चों पर हुए भयानक हमले को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. ये मामला किसी भी अप्रवासी से जुड़ा नहीं है.


शहर के हालात


फिलहाल शहर में शांति है, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी गई है. शहर भर में मरीजों को सलाह दी गई है कि वे जब तक बहुत जरूरी न हो वे किसी अस्पताल में न जाएं. 


शहर में फिर से कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए 400 पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस कमिश्नर ड्रू हैरिस ने पत्रकारों को बताया, "शहर में गंभीर हिंसा के बाद दिल दहलाने वाला नजारा देखने को मिला है. हमारे शहर में सनकी लोग हिंसा फैला रहे हैं."


ये भी पढ़ें:
अमेरिका में 26 साल के भारतीय मेडिकल स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, अब तक कोई गिरफ्तार नहीं