Titanic Submarine Accident: टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मौत हो गई है. ये सभी लोग टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे. अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने गुरुवार (22 जून) को कहा ऐसा लगता है कि पनडुब्बी समुद्र की गहराई में विनाशकारी विस्फोट का शिकार हो गई. जिसके कारण इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई.
रविवार को लापता हुई इस पनडुब्बी को खोजने के लिए कई देश सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे. हालांकि किसी को कामयाबी नहीं मिली. गौरतलब है कि टाइटैनिक की सैर कराने निकली पनडुब्बी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चार पर्यटक थे और एक पायलट था. इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी मूल के अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद भी शामिल थे.
सुलेमान की उम्र थी सबसे कम
जिन पांच लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उसमें सुलेमान की उम्र (19) सबसे कम है. इस भयावह हादसे के बाद सुलेमान की आंटी ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि सुलेमान टाइटैनिक देखने नहीं जाना चाहता था, उसका जाने का मन नहीं था लेकिन उसे अपने पिता की जिद के आगे जाना पड़ा. सुलेमान इस एडवेंचर ट्रिप के लिए रोमांचित तो था मगर डरा हुआ था.
सुलेमान बेहद डरा हुआ था
सुलेमान की आंटी ने एनबीसी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि शहजादा दाऊद टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे जो साल 1912 में डूब गया था. लेकिन सुलेमान डर रहा था. वो बस अपने पिता को खुश करने के लिए खतरनाक यात्रा पर गया था. सुलेमान की आंटी ने आगे कहा कि वो फादर्स डे पर पिता को तोहफा देना चाहता था, बस इसलिए लिए वो इस यात्रा पर गया था.
इस अभियान के पीछे की कंपनी ओशनगेट ने बताया कि पनुडुब्बी में सवार सभी यात्रियों की जान चली गई है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड को पनडुब्बी का मलबा मिला है. मलबा ऐसा लग रहा है था जैसे उसमें भयंकर विस्फोट हुआ हो.
ये भी पढ़ें: China Gas Explosion: चीन के मुस्लिम आबादी वाले इलाके में हुआ गैस विस्फोट, 31 लोग झुलस के मरे