Pakistan News: आज के समय में तेजी से हो रहा तकनीक का विकास मानव विकास में बड़ी समस्या पैदा कर रहा है. एक ओर जहां तकनीक के क्षेत्र में बड़े-बड़े आविष्कार मानव समाज को आगे तक लेकर जा रहे हैं, वहीं इसकी कई खामियां भी सामने आई हैं. आज के समय में मोबाइल फोन्स का जितनी तेजी से विकास हुआ, उतनी ही तेजी से युवाओं का लगाव इसके प्रति बढ़ता गया है. मोबाइल फोन्स पर वीडियो गेम के आ जाने से युवाओं में और भी तेजी से इसके लिए दीवानगी बढ़ गई है.


फिलहाल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में ऑनलाइन गेम पबजी के कारण एक बच्चे ने अपने पूरे परिवार का कत्ल कर दिया है. बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय लड़का अक्सर मोबाइल में PUBG खेलने में व्यस्त रहता था. वहीं इस कारण उसकी मां को हमेशा गुस्सा करते देखा जाता था. पुलिस का कहना है कि अपना ज्यादातर समय PUBG खेलने में बिताने वाले बच्चे की मां अक्सर उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए डांटती रहती थी. जिससे तंग आकर उसने पिस्तौल से अपनी मां और भाई बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी.


पुलिस ने जानकारी दी है कि बीते हफ्ते लाहौर के कहना इलाके में 45 वर्षीय हेल्थ वर्कर नाहिद मुबारक अपने 22 वर्षीय बेटे तैमूर और 17 और 11 साल की दो बेटियों के साथ मृत पाई गई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है. पुलिस के अनुसार घर में एकमात्र जीवित बचा 14 साल का बच्चा ही इन हत्याओं का दोषी है.


पुलिस का कहना है कि नाहिद एक तलाकशुदा थी और अक्सर अपने बच्चे को पढ़ाई पर ध्यान न देने और अपना ज्यादातर समय PUBG खेलने में बिताने के लिए डांटा करती थी. घटना वाले दिन भी नाहिद ने अपने बच्चे को PUBG खेलने के कारण डांटा था. जिसके कारण परेशान बच्चे ने अपने मां की आलमारी से पिस्तौल निकाल कर उससे अपनी मां और तीन भाई, बहनों को नींद में ही गोली मार दी.


Watch: शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि तैयार कर ली इकोफ्रेंडली स्कूटी, लोग बोले- पेट्रोल के दाम से परेशान हो क्या


पुलिस का कहना है कि PUBG खेलने के आदी बच्चे ने फिलहाल अपना जुल्म कबूल कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने संदिग्ध का खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार नाहिद ने पिस्तौल को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लिया था. वहीं उसकी मौत का कारण बन गई.



Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...