US Storms: अमेरिका में भारी तूफान देने वाला है दस्तक, खतरे को देख 2,600 उड़ानें रद्द, हजारों लोग अंधेरे में जीने को मजबूर
US Storms News: अमेरिका में शक्तिशाली तूफान के खतरे को देखते हुए हजारों उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. इसके साथ ही कई शहरों की बिजली गुल है, जिससे लोग अंधेरे में हैं .
US Storms: अमेरिका में एक विशालकाय तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते हजारों उड़ानें रद्द कर दी गईं. सोमवार को राजधानी वाशिंगटन में लगभग सभी सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद कर दिया गया. दरअसल, अमेरिका में बवंडर, मूसलाधार बारिश और भीषण तूफान की आशंका जताई गई है, ऐसे में तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं.
खतरे को देखते हुए वाशिंगटन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि अमेरिका स्थित मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले कुछ घंटे घातक साबित हो सकते हैं. अमेरिका के कुछ हिस्सों में तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, ओले और बवंडर की संभावना है.
हजारों लोग अंधेरे में
भारी बारिश और तूफ़ान के बीच अमेरिका के कई शहरों में बिजली गुल है. ऐसे में वर्जीनिया की लाउडाउन काउंटी में लगभग 15,000 लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि सोमवार को अलबामा से लेकर पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य तक 29.5 मिलियन से अधिक लोगों को बवंडर का खतरा था, लेकिन रात 9 बजे तक ऐसी कोई खबर नहीं आई. हालांकि मौसम बिगड़ने का खतरा अभी भी बना हुआ है.
2,600 उड़ानें रद्द
संघीय उड्डयन प्रशासन ने तूफान के कारण प्रस्थान करने वाली उड़ानों को न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और बाल्टीमोर के हवाई अड्डों पर रोकने का आदेश दिया. एफएए ने कहा कि जितना संभव हो पा रहा है, सावधानियां बरती जा रही हैं. उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, सोमवार रात तक 2,600 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दी गईं और लगभग 7,700 अमेरिकी उड़ानों में देरी हुई है.
राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, सबसे बड़ा खतरा वाशिंगटन, डीसी सहित मध्य-अटलांटिक क्षेत्र में है, जहां कुछ स्थानों पर 75 मील प्रति घंटे से अधिक की हवा चल सकती है और बड़े-बड़े ओले गिर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Imran Khan Case: ‘इमरान खान अपनी जिंदगी जेल में गुजराने के लिए तैयार’, पीटीआई चीफ के वकील का दावा