Israel- Palestine Dispute: बेंजामिन नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनते ही एक बार फिर से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन-गवीर ने हिंसा की चेतावनी के बावजूद येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद का दौरा किया. इसे फ़िलिस्तीनियों ने जानबूझकर उकसावे वाला बताया. इसके साथ ही इसकी कड़ी निंदा की.


अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच इजरायली मंत्री बेन-गवीर को मस्जिद स्थल पर देखा गया है. वहीं, हमास से मिल रही धमकियों पर बोलते हुए मंत्री बेन-गवीर ने कहा कि हमारी सरकार हमास की धमकियों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगी. 


हमास ने दी थी चेतावनी


आपको बता दें कि, गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने चेतावनी दी थी, कि अल अक्शा मस्जिद को लेकर इजरायल का कोई भी कदम रेड लाइन को पार करने जैसा होगा. ऐसे में इजरायली मंत्री के मस्जिद में घुसने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत आ सकती है. बता दें कि मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र जगह है. 


मस्जिद जाने के बाद मंत्री ने क्या कहा 


मालूम हो कि अल अक्शा मस्जिद जिस क्षेत्र में स्थिति है, वहां पूरी तरह से इजरायल का नियंत्रण रहा है और इजरायल की निगरानी में ही वहां पर फिलिस्तीन के नागरिक पहुंच पाते हैं. बेन-गवीर ने अपनी यात्रा के बाद ट्विटर पर लिखा कि, ये साइट सभी के लिए खुली है और अगर हमास को लगता है, कि अपनी धमकी से मुझे डरा देगा, तो उन्हें समझना चाहिए कि समय बदल गया है.


इससे पहले इजरायल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड ने सोमवार को चेतावनी दी थी, कि मस्जिद परिसर में बेन-गवीर की यात्रा से हिंसा भड़केगी. उन्होंने इसे जानबूझकर उकसाने वाली कार्रवाई कहा, जो जीवन को खतरे में डाल देगा. 


ये भी पढ़ें: World Breaking News Live: BSF ने सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बात, दुनिया की बड़ी खबरें