BRICS सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की चीन की तारीफ, कहा- 'कोरोना संक्रमण में चीन ने पेश किया उदाहरण'
ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच 12वीं मुलाकात 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी लोगों को बधाई दी है.
बीजिंगः ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच 12वीं मुलाकात 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. ब्रिक्स देशों के वर्तमान अध्यक्ष देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात में कहा कि चीन ने सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी को नियंत्रित किया और अन्य देशों के लिए एक उदाहरण पेश किया है.
उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी से ग्रस्त पहला देश है, महामारी से लड़ने में चीन का अभ्यास दुनिया के लिए कारगर साबित हुआ है कि कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. कोरोना महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने के लिए मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि इसने अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित किया है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से प्रस्तुत ब्रिक्स देशों के बीच पारंपरिक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन करने के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि महामारी का मुकाबला करने के लिए विभिन्न देशों को एक साथ सहयोग करना चाहिए.
बता दें कि दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ 59 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 13 लाख 43 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 83 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
अमेरिका: चीन के पास अगला दलाई लामा चुनने का कोई धार्मिक आधार नहीं है