नीदरलैंड्स सरकार ने सामूहिक तौर पर चाइल्ड केयर सब्सिडिज में कुप्रबंधन को लेकर शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. वहां के राष्ट्रीय प्रसारक एनओएस ने यह खबर दी है कि डच सरकार में प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है. रुट्टे ने किंग विलियम एलेंक्जेंडर को इस फैसले के बारे में बताया और उसके बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


यह फैसला पिछले महीने संसदीय जांच के बाद लिया गया है, जिसमें कर सेवा में नौकरशाह, सरकार की निगरानी के सथ धोखाधड़ी के गलत आरोपों के चलते हजारों परिवारों को वित्तीय रूप से बर्बाद करने के लिए प्रेरित किया.


जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 10,000 परिवारों को दसियों हजार यूरो की सब्सिडी चुकाने के लिए गलत तरीके से मजबूर किया गया, जिससे बेरोजगारी, दिवालिया होने और तलाक हो गए.