Netherlands Medieval Gold: डच (Dutch) इतिहासकार को 1,000 साल पुराना मध्ययुगीन सोने का खजाना मिला. इस सोने के खजाने में चार सुनहरे कान के पेंडेंट, सोने की पत्ती की दो पट्टियां और 39 चांदी के सिक्के शामिल थे. इस बात की जानकारी डच नेशनल म्यूज़ियम ऑफ एंटीक्विटीज (रिज्क म्यूजियम वैन औघेडेन) ने गुरुवार (9 मार्च) को दी.
27 वर्षीय लोरेंजो रुइजर (Lorenzo Ruijter) ने रॉयटर्स को बताया कि वो जब मात्र 10 साल के थे तो, तभी से वो खजाने की खोज किया करते थे. उन्होंने साल 2021 में मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करके नीदरलैंड के छोटे से शहर हुगवुड में सोने के खजाने की खोज की थी.
कीमती चीजों की खोज करना बहुत खास
रुइजटर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मेरे लिए इतनी कीमती चीज की खोज करना बहुत खास बात थी. मैं हकीकत में इसके बारे में बता नहीं सकता. मैंने इससे पहले कभी भी इस तरह की खोज की उम्मीद नहीं की थी. मेरे लिए इस बात को दो साल तक छुपाए रखना मुश्किल था. वहीं प्राचीन वस्तुओं के राष्ट्रीय संग्रहालय के विशेषज्ञों को खजाने की चीजों की सफाई, जांच और तारीख के लिए समय की जरूरत थी. इस दौरान उन्होंने पाया है कि सबसे कम उम्र का सिक्का लगभग 1250 के आसपास का हो सकता है, जिससे उन्हें पता लगा कि खजाने को तब दफनाया गया था.
ज्वेलरी बहुत ही ज्यादा दुर्लभ
संग्रहालय ने जानकारी देते हुए कहा कि जो ज्वेलरी हमें मिली है, वो 1000 साल पहले से भी और 200 साल पुराने रहें होंगे. ये पहले से ही एक महंगी ज्वेलरी रही होगी. संग्रहालय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि नीदरलैंड के लिए हाई मिडिल एज के गोल्ड ज्वैलरी बहुत ही ज्यादा दुर्लभ हैं. हालांकि यह एक रहस्य बना रहेगा कि वास्तव में खजाने को क्यों दफनाया गया था,
संग्रहालय ने बताया कि 13वीं शताब्दी के बीच में डच क्षेत्रों वेस्ट फ्राइस्लैंड और हॉलैंड के बीच एक युद्ध छिड़ा हुआ था, जिसमें हुगवुड एक सेंटर था. लोरेंजो ने कहा कि हो सकता है कि उस समय किसी शक्तिशाली व्यक्ति ने मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए जमीन में दफन कर दिया हो.