(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Netherland: नीदरलैंड में नशे में धुत ‘बोरिस जॉनसन’ को डच पुलिस ने किया गिरफ्तार, दस्तावेज देख उड़ गए सबके होश
Netherland: नीदरलैंड में एक शख्स को हिरासत में लिए गया है. आरोपी के पास से जो लाइसेंस मिला है उसपर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म की सही तारीख के साथ उनका आधिकारिक चित्र भी मौजूद है.
Netherland: नीदरलैंड में नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. चौकाने वाली बात यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस पर आरोपी का नाम 'बोरिस जॉनसन' है, जिसे देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. मालूम हो कि बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री हैं.
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से जो लाइसेंस मिला है उसपर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म की सही तारीख के साथ उनका आधिकारिक चित्र भी मौजूद है. पुलिस प्रवक्ता थाइज डमस्ट्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की आधी रात के बाद एक दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को एक संदिग्ध मिला, जो नशे की हालत में था. जब पुलिस के अधिकारियों ने शख्स की जांच की तो उसके पास से एक लाइसेंस मिला। जिसपर बोरिस जॉनसन का नाम लिखा हुआ था. साथ ही लाइसेंस पर बोरिस जॉनसन की फोटो भी लगी हुई थी.
2019 में जारी किया गया था लाइसेंस
जांच में सामने आया कि शख्स के पास जो लाइसेंस मौजूद है वह पूरी तरह से फर्जी है. इस लाइसेंस को यूक्रेन में 2019 में जारी किया गया था और यह वर्ष 3000 के अंत तक वैध था.पुलिस के मुताबिक़ आधी रात को एक कार एक्सीडेंट हुआ था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार का चालक मौजूद नहीं था. आस पास के लोगों ने बताया कि चालक पुल के पास खड़ा है. जो नशे की हालत में है.
पुलिस ऐसे हुआ शक
पुलिस जब वहां पहुंची तो वह भागने लगा, पुलिस को चालक पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए तलाशी ली. छानबीन के दौरान पुलिस को बोरिस जॉनसन से संबंधित एक नकली ड्राइवर का लाइसेंस मिला. जिसे देख सभी के होश उड़ गए. नीदरलैंड की पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि इस व्यक्ति का दुर्भाग्य था कि हम उसकी जालसाजी के झांसे में नहीं आए. अब इस शख्स को गिरफ्तार कर अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: अमेरिका में धूल भरी आंधी के कारण टकराई सैकड़ों गाड़ियां, 6 की मौत, 30 घायल