तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, चार लोगों की मौत, कई मकान गिरे
तुर्की और ग्रीस में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए.
तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी. तुर्की के आपदा और आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था.
यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था. समुद्र में आए भूकंप की वजह से पानी शहरी इलाकों में आ गया.
चार लोगों की मौत
भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से इज़मिर में भूकंप से हमारे 4 नागरिकों की मौत हो ई. भूकंप से कुल 120 लोग प्रभावित हुए हैं. एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. हम इज़मीर के लोगों के साथ हैं.
तुर्की के इज़मिर शहर की जो तस्वीरें सामने आई है इसमें कई इमारत गिरी हुई नजर आ रही है.
BREAKING: A strong earthquake of magnitude 7 has hit 20 buildings in #Turkey.#TurkeyEarthquake pic.twitter.com/bvptNXwEC5
— Ahmad Algohbary (@AhmadAlgohbary) October 30, 2020
BREAKING#Turkey in shock#Izmir #earthquake and tsunami felt also in Istanbul pic.twitter.com/TEr1rqIMOY
— Z SH (@ZarrinSh) October 30, 2020
भूंकप के झटके पूर्वी यूनान के प्रायद्वीपों में भी महसूस किये गए. इसके अलावा राजधानी एथेंस में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे. इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है. हताहतों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1600 से अधिक लोग घायल हो गए थे. बता दें कि तुर्की के इज़मित शहर में साल 1999 में भूकंप से 17000 लोगों की मौत हो गई थी.