अर्जेंटीना और रूस में बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दोनों ही देशों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा आंकी गई है. वहीं दोनों ही भूकंप में समानता ये भी रही कि दोनों जगह भूकंप एक ही समय पर आया है. हालांकि दोनों ही जगह फिलहाल किसी बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने नहीं आई है.
अर्जेटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 76 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अर्जेंटीना में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक ये भूकंप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4.24 बजे आया है. इस भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
रूस में भी भूकंप
वहीं रूस में अर्जेंटीना से भी बड़ा भूकंप आया है. रूस में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भारतीय समय के मुताबिक रूस में भी सुबह 4.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा आंकी गई है. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता अर्जेंटीना में आए भूकंप की तीव्रता से ज्यादा थी.
रूस में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है. रूस में सोवेट्स्काया गवन के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 88 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि रूस में भी भूकंप के कारण हुए किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश: 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला सिवनी, लगातार आ रहे भूकंप से दहशत में लोग
गुजरात के भरूच में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता