Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, जानिए कैसे हैं हालात
Earthquake Hits Afghanistan: अफगानिस्तान में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई.
Afganistan: अफगानिस्तान में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटकों का असर अफगानिस्तान के फैजाबाद में ज्यादा रहा. भूकंप में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है.
इससे पहले 29 मार्च को भी अफगानिस्तान में भूकंप आया था. उस दौरान भी भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. इसके एक हफ्ते पहले 22 मार्च को अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था. जिसके कारण भारी नुकसान हुआ था. इस भूकंप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कम से कम 12 लोग मारे गए था, जबकि लगभग 250 लोग घायल हो गए थे.
Earthquake of Magnitude 4.3 hits Fayzabad in Afghanistan: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 2, 2023
हर साल करीब 20 हजार भूकंप आते हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल दुनिया में करीब 20 हजार भूकंप आते हैं लेकिन उनकी तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं होती कि लोगों को भारी नुकसान हो. बताते चलें कि रविवार को ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. भूकंप के झटके पचमढ़ी से 218 किमी दूर महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें: Pakistan: 'भारत के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते थे जनरल बाजवा', इमरान खान ने किया दावा