Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार (21 फरवरी 2024) की शाम को यहां रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप मापा गया है. इससे पहले सुबह में भी भूकंप के झटकों से लोगों का हाल बेहाल रहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुबह में करीब 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
सुबह की शुरुआत भूकंप के साथ
बुधवार की सुबह जब अफगान लोग सुकून की नींद ले रहे थे तब अचानक से धरती कांपनी लगी. जो लोग सोए थे उन्हें तो इसकी भनक तक नहीं लगी, लेकिन जो लोग जाग रहे थे उन्हें कंपन महसूस हुआ. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई करीब 10 किमी दर्ज की गई.
4.2 तीव्रता का रहा भूकंप
एनसीएस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'अफगानिस्तान में '4.2 तीव्रता का भूकंप 21 फरवरी 2024 की सुबह 4 बजकर 7 मिनट और 56 सेकेंड पर आया था.' हालांकि, दोनों झटकों से अबतक किसी प्रकार के जान-माल की क्षति का मामला सामने नहीं आया है.
पिछले 24 घंटे में तीसरी बार आया भूकंप
पिछले कुछ महीनों में लगातार प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार से पहले बीते सोमवार (19 फरवरी 2024) को अफगानिस्तान के फैजाबाद शहर में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था.
रविवार को भी महसूस किए गए थे झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी सुचना देते हुए बताया कि इससे पहले रविवार (18 फरवरी 2024) की शाम को भी अफगानिस्तान में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता दर्ज की गई थी.
पिछले साल 4000 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान
अफगानिस्तान के लिए 2023 का अक्टूबर महीना बेहद दुखदाई था. हेरात प्रांत में आए एक घातक भूकंप में करीब 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घर जमींदोज हो गए थे. इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे अफगानिस्तान को हिलाकर रख दिया था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में क्यों नहीं बन पा रही है सरकार? बिलावल भुट्टो के बयान से समझ आ रहा है पूरा मामला