(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Earthquake In Argentina: अर्जंटीना में भूकंप ! सैन एंटोनियो में 84 किमी उत्तर पर 6.5 तीव्रता का भूकंप
अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबर्स इलाके में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं. हालांकि भूकंप से किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा है.
Earthquake In Argentina: दुनिया भर के अलग-अलग देशों में इन दिनों भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण एजेंसी (यूएसजीएस) ने बताया है, अर्जेंटीना में सैन एंटोनियो डी लॉस कोबर्स के 84 किमी उत्तर-पश्चिम में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया है. इससे पहले यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा, बुधवार (22 मार्च) को अर्जेंटीना में भी इतनी ही तीव्रता (6.5) का भूकंप महसूस किया गया.
इससे पहले पाकिस्तान में मंगलवार को 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और दोनों देशों में अब तक इसकी वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया.
पाकिस्तान में भूकंप से हुई थी मौत
पेशावर में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने ट्वीट किया कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पांच पुरुष, दो महिलाओं और दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई. समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में एक पुरुष और एबटाबाद में 13 साल की लड़की की मौत भूकंप आने के बाद दिल का दौरा पड़ने से हो गई.
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से हुई थी तबाही
बीते महीने तुर्किए और सीरिया में भूकंप से तबाही हुई. जहां आए भूकंप से अब तक 57000 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इससे पहले इक्वाडोर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के कारण यहां 15 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के गुआयाकिल शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर बालाओ के पास था, जहां करीब 30 लाख लोग रहते हैं.