लोमबोक: इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. इससे कुछ घंटे पहले भी एक भूकंप का झटका आया था जिससे भूस्खलन हुआ था और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. उसके डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. दो हफ्ते पहले भी यहां भूकंप आया था जिसमें 480 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.


अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. इसका केंद्र पूर्वी लोमबोक के बेलानतिंग नगर से करीब पांच किलोमीटर दक्षिण में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे स्थित था. इसको लेकर सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इस भूकंप से किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है जो कि उसी जिले में आया जहां आज पहले भी भूकंप आया था.


हालांकि एक नागरिक ने कहा कि भूकंप का झटका इतना जबर्दस्त था कि वह नींद से उठ गया. ए सलीम ने कहा, ‘भूकंप बहुत तगड़ा था. सब कुछ हिल रहा था.’ लोमबोक पर दो हफ्ते पहले आये भूकंप से हजारों मकान, मस्जिदें और व्यापारिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए थे और 3,50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे.