जकार्ता: पूर्वी इंडोनेशिया के नार्थ मालुकु प्रांत के तटवर्ती इलाके में गुरूवार देर रात 7.1 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूगर्भशास्त्रियों ने यह जानकारी दी.अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि सुनामी आने की कोई संभावना नहीं है.


अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र तटीय शहर टर्नेट के उत्तर-पश्चिम में 140 किलोमीटर की दूरी पर 45 किलोमीटर की गहराई पर था. अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि ‘‘ प्रशांत क्षेत्र में विनाशकारी सुनामी की संभावना नहीं है.’’


इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एजेंसी हालांकि लोगों से ऐहतियात के तौर पर समुद्र के तटों से दूर रहने को कहा. भूकंप स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजकर 17 मिनट पर आया. इससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.


यह भी देखें
आखिर उस दिन बाल ठाकरे के कमरे में अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच क्या बात हुई और फिर क्या हुआ?
ब्रिक्स में शामिल देशों को कमतर नहीं आंक सकते, दुनिया की जीडीपी में है 30 फीसदी हिस्सेदारी