Earthquake in Iran: ईरान में रविवार (29 जनवरी) को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ईरान की मीडिया के मुताबिक भूकंप से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 816 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.9 मापी गई है. ईरानी न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक भूकंप के झटके काफी तेज थे और ये ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए.


इससे पहले शनिवार को भी ईरान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. शनिवार (28 जनवरी) रात आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई थी. भूकंप से कई इमारतें और घर मलबे में तब्दील हो गए. लिहाजा एक बड़ी आबादी बेघर हो गई है और अब भी दहशत में है. शनिवार को आए भूकंप में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 440 लोग घायल हो गए थे. 


कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई मुसीबत


राहत और बचाव का काम जारी है. भूकंप की वजह से घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर बर्फबारी और शून्य डिग्री सेल्सियस के तापमान ने मुसीबत को कई गुना बढ़ा दिया है. एक इमरजेंसी सेवा अधिकारी ने सरकारी टीवी को बताया कि कुछ प्रभावित इलाकों में बर्फबारी हो रही है. 


कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप्प


कई जगह बिजली कटौती की भी सूचना है. भूकंप से एक बड़ा हिस्से में बिजली सप्लाई ठप हो गई है. इससे कई इलाके अंधेरे में डूब गए हैं. ईरान की रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने 18 अस्थायी आश्रय स्थल बनाए हैं और लोगों को हीटिंग डिवाइस बांटे गए हैं. बता दें कि पिछले साल 2 जुलाई को ईरान में जोरदार भूकंप आने से भारी तबाही हुई थी. इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों कतर और यूएई के साथ ही चीन तक महसूस किए गए थे.


पाकिस्तान की धरती भी हिली


उधर रविवार (29 जनवरी) को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में महसू किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई. यह भूकंप पाकिस्तानी समय के अनुसार, दोपहर 1.24 बजे आया. 


ये भी पढ़ें-Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 6.3 मापी गई तीव्रता