Earthquake in Japan Today: उत्तर-पूर्वी एशियाई देश जापान में भूकंप (Earthquake) आ गया है. भूकंप से होक्काइडो (Hokkaido) द्वीप थर्रा उठा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यहां मंगलवार दोपहर 14:48 बजे 6.1 तीव्रता के झटके लगे. जिससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए.
बता दें कि होक्काइडो जापान का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है, यहां लाखों लोगों की बसावट है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, यह ऐसा इलाका है, जहां सालभर भूकंप आते रहते हैं, हालांकि ये भूकंप जानलेवा तब साबित होते हैं, जब रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता अधिक होती है. होक्काइडो की एक खास बात यह भी है कि यहां ठंड अधिक होती है. इन दिनों भी यहां बर्फीला वातावरण है और पहाड़ों धुंध नजर आ रही है.
Data.jma.go.jp की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की शाम को आए भूकंप का एपिसेंटर आओमोरी प्रान्त के पूर्वी तट के नजदीक था. इससे पहले मंगलवार की ही सुबह को यहां पश्चिमी शिज़ुओका प्रान्त में भी भूकंप आया था, रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 3.3 बताई गई.
इस इलाके में ज्यादा आते हैं भूकंप
पिछले महीने भी होक्काइडो में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे बड़ा नुकसान हुआ था. पहाड़ दरक जाने से हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था, और कई इमारतें ढह गई थीं. हालांकि, आज (मंगलवार, 28 मार्च की दोपहर को) आए भूकंप से अभी जनहानि होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: सरगुजा संभाग में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 रही तीव्रता, कच्चे मकानों में आई दरारें; स्कूलों की छुट्टी