Earthquake in Mexico: मेक्सिको में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
भूकंप आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है. प्लेट्स के टकराने से फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. फिर दबाव बनने से प्लेट्स टूटने लगती हैं और धरती हिलने लगती है.
![Earthquake in Mexico: मेक्सिको में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं Earthquake in Mexico Baja California how to escape frome earthquake Earthquake in Mexico: मेक्सिको में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/0a4453bd3bfc69e59631eb58a8701b081664505948734282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake in Mexico Baja California: मेक्सिको में बाजा कैलिफोर्निया के तट पर मंगलवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप आते ही वहां अफरातफरी मच गई. लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर रोड पर आ गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) का कहना है कि यह भूकंप बाजा कैलिफोर्निया में लास ब्रिसस के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में लगभग 30 किमी (18.6 मील) की दूरी पर 19 किमी (12 मील) की गहराई में आया. इससे पहले इसी साल सितंबर में भी यहां भूकंप के झटके लगे थे.
मंगलवार को सोलोमन द्वीप पर भी आया भूकंप
मंगलवार भूकंप के लिहाज से काफी सेंसिटिव रहा. दरअसल, प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित सोलोमन द्वीप पर मंगलवार सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी आने की चेतावनी दी गई थी. यूं तो इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी, लेकिन इसकी तिव्रता ने लोगों को डरा दिया था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था.
इससे पहले सोमवार को इंडोनेशिया में मची तबाही
बता दें कि इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए भूकंप की वजह से 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बहुत लोग अब भी लापता हैं. भूकंप से जो तबाही मची है उसे देखकर लोग डर के साये में जी रहे हैं. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. इससे कई इमारतें भी नष्ट हो गईं हैं. इंडोनेशिया की मौसम एवं जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप आने के बाद 25 झटके और दर्ज किए गए. भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में सियानजुर शहर के करीब था. भूकंप से कई इमारतें गिर गईं. वहीं सोमवार तड़के इंडोनेशिया से पहले ग्रीस के क्रीट द्वीप पर भूकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता 6 थी. EMSC ने कहा कि भूकंप का केंद्र 80 किमी. (49.71 मील) की गहराई पर था.
ये भी पढ़ें
Imran Khan Case: 'इमरान खान ने बेचा भारत से मिला गोल्ड मेडल', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)