Earthquake In Myanmar: म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता, अफगानिस्तान में भी लगे झटके
Earthquake: बीते एक हफ्ते में म्यांमार, नेपाल, हिमाचल प्रदेश और अफगानिस्तान में किसी न किसी दिन भूकंप के झटके देखने को मिले हैं, इनके कारणों के बारे में अभी तक वैज्ञानिक जवाब नहीं दे सके हैं.
![Earthquake In Myanmar: म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता, अफगानिस्तान में भी लगे झटके Earthquake In Myanmar intensity measured 4.3 on Richter scale tremors felt in Afghanistan too Earthquake In Myanmar: म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता, अफगानिस्तान में भी लगे झटके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/c12402b24e92be05332eecaada2122891696325742316320_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake In Myanmar: म्यांमार में भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने शनिवार (28 अक्टूबर 2023) को बताया कि सुबह 4:53 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. राहत की बात है कि इन झटकों से जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है. बीते एक हफ्ते में म्यांमार में यह दूसरा भूकंप रिकॉर्ड किया गया है.
शुक्रवार (27 अक्टूबर 2023) की रात को भूकंप सिर्फ म्यांमार में ही नहीं आया. अफगानिस्ता में भी धरती में कंपकपाहट महसूस की गई. अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इस भूकंप से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
Earthquake of Magnitude:4.5, Occurred on 28-10-2023, 04:53:48 IST, Lat: 26.36 & Long: 95.41, Depth: 30 Km ,Location: Myanmar for more information Download the BhooKamp App https://t.co/kub3vxtWwt @ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @KirenRijiju @Ravi_MoES @PMOIndia pic.twitter.com/jnJiEpVOYr
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 27, 2023
एशिया में बढ़ी है भूकंप की संख्या
म्यांमार में भूकंप आने से पहले अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी शुक्रवार सुबह भूकंप आया था. इससे पहले नेपाल के भी कई पहाड़ी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. अफगानिस्तान में भी कई जगहों पर भूकंप की वजह से जान माल का काफी नुकसान हुआ था. इस हफ्ते की शुरुआत में अफगानिस्तान में आए भूकंप से बहुत नुकसान हुआ था.
अफगानिस्तान में भूकंप से हजारों मौतें
अफगानिस्तान में जो भूकंप आ रहे हैं उनकी वजह से वहां पर काफी जान-माल का नुकसान हो रहा है. बीते हफ्ते 6 मैग्निट्यूड की तीव्रता से अधिक के भूकंप ने परेशान कर दिया. अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान ने कहा, भूकंप से हमें काफी नुकसान हो रहा है और गरीब नागरिकों की मौत हो रही है. तालिबान के शासकों ने भूकंप जैसी आपदा से लोगों की रक्षा के लिए आर्थिक मदद की अपील की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)