Earthquake In Myanmar: म्यांमार में भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने शनिवार (28 अक्टूबर 2023) को बताया कि सुबह 4:53 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. राहत की बात है कि इन झटकों से जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है. बीते एक हफ्ते में म्यांमार में यह दूसरा भूकंप रिकॉर्ड किया गया है. 


शुक्रवार (27 अक्टूबर 2023) की रात को भूकंप सिर्फ म्यांमार में ही नहीं आया. अफगानिस्ता में भी धरती में कंपकपाहट महसूस की गई. अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इस भूकंप से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. 






एशिया में बढ़ी है भूकंप की संख्या
म्यांमार में भूकंप आने से पहले अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी शुक्रवार सुबह भूकंप आया था. इससे पहले नेपाल के भी कई पहाड़ी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. अफगानिस्तान में भी कई जगहों पर भूकंप की वजह से जान माल का काफी नुकसान हुआ था. इस हफ्ते की शुरुआत में अफगानिस्तान में आए भूकंप से बहुत नुकसान हुआ था. 


अफगानिस्तान में भूकंप से हजारों मौतें
अफगानिस्तान में जो भूकंप आ रहे हैं उनकी वजह से वहां पर काफी जान-माल का नुकसान हो रहा है. बीते हफ्ते 6 मैग्निट्यूड की तीव्रता से अधिक के भूकंप ने परेशान कर दिया. अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान ने कहा, भूकंप से हमें काफी नुकसान हो रहा है और गरीब नागरिकों की मौत हो रही है. तालिबान के शासकों ने भूकंप जैसी आपदा से लोगों की रक्षा के लिए आर्थिक मदद की अपील की. 


ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani Threatened: 'हमारे पास बेस्ट शूटर, 20 करोड़ नहीं दी तो जान से मार देंगे', मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी