धरती हिली और अस्पताल बन गया कब्रिस्तान! म्यांमार में भूकंप से भीषण तबाही, डराने वाला है मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. भूकंप के कारण म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ का 1000 बेड वाला अस्पताल कब्रिस्तान तब्दील हो गया है.

Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार ( 28 मार्च,2025 ) को आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई, जिससे कई इमारतें ढह गईं, सैकड़ों लोग घायल हो गए और अस्पताल एक मास कैजुअल्टी एरिया में बदल गया. इस आपदा के प्रभाव थाईलैंड, चीन और भारत तक महसूस किए गए.
दरअसल, म्यांमार के सागाइंग शहर के पास दोपहर में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जो राजधानी नेपीडॉ से लगभग 260 किमी दूर था. भूकंप इतना भीषण था कि मंडले शहर में एक मस्जिद गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य इलाकों में भी हताहतों की संख्या बढ़ रही है.
अस्पताल बना मौत का गवाह
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के कारण म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ का 1000 बेड वाला अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस अस्पताल का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह शहर के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है. घायलों की भारी संख्या के कारण अस्पताल "मास कैजुअल्टी एरिया" बन गया. कई मरीजों को बाहर सड़कों पर ही इलाज दिया गया. डॉक्टरों और नर्सों ने कहा कि वे हालात संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात बहुत गंभीर हैं.
म्यांमार में भूकंप के प्रभाव:
मंडले और सागाइंग में कई इमारतें ढहीं.
इरावदी नदी पर बना पुराना पुल नष्ट हो गया.
कई मंदिर और धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त.
सैकड़ों लोग फंसे होने की आशंका.
BREAKING: At least 43 people missing after tower collapses in Bangkok - local media https://t.co/AphHrD3Hy9
— BNO News (@BNONews) March 28, 2025
बैंकॉक में भी महसूस किए गए झटके
इस भूकंप के झटके उत्तरी थाईलैंड तक महसूस किए गए. बैंकॉक में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गईं. चतुचक इलाके में एक 30-मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें 43 लोग फंस गए. बैंग सू जिले में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इमारतों को हिलते हुए देखा जा सकता है.
चीन और भारत में भी महसूस हुए झटके
चीन के युन्नान प्रांत में भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई. भारत के कोलकाता, मणिपुर और बांग्लादेश में भी हल्के झटके महसूस किए गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई डरावनी दास्तान
म्यांमार में रहने वाले लोगों के अनुसार, "यह अब तक का सबसे भयानक भूकंप था". एक डॉक्टर ने कहा, "हम इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं बहुत थक गया हूं." वहीं, बैंकॉक के निवासी डुआंगजई ने कहा, "मैं घर में सो रहा था और अचानक जोरदार झटका महसूस हुआ, मैं तुरंत भागा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

