Nepal Earthquake: भारत ने नेपाल के साथ निभायी 'दोस्ती', एयरफोर्स के विमान से भेजी 10 करोड़ की राहत सामग्री, जल्द जाएगी दूसरी खेप
Nepal Earthquake: नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में 157 लोग जान गंवा चुके हैं और 250 से ज्यादा घायल हैं. बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावितों की मदद को भारत ने राहत सामग्री भेजी है.

Earthquake In Nepal: नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) को आए भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी है. पश्चिमी नेपाल में आए इस भूकंप से अब तक 157 लोगों की जान चुकी है और 250 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है. बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और खाने पीने और दवाईयों आदि की किल्लत आ गई है. ऐसे में नेपाल की मदद के लिए भारत की ओर से भारतीय वायु सेना के जरिए राहत सामग्री की पहली खेप भेजी गई है, जो रविवार (5 नवंबर) को नेपालगंज पहुंच चुकी है.
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, भारत की ओर से एयरफोर्स के एक विशेष सी-130 उड़ान के जरिये नेपाल को 10 करोड़ रुपये की भेजी गई आपातकालीन राहत सामग्री की पहली खेप प्राप्त हुई है. इसमें टेंट, कंबल, तिरपाल शीट, चादरें, स्लीपिंग बैग के साथ-साथ आवश्यक दवाएं, पोर्टेबल वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं.
'प्रभावित लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराने का प्रयास'
दूतावास के बयान में कहा गया है, "भारतीय वायु सेना के विमान में 11 टन से अधिक राहत सामग्री लादकर भेजी गई थी. भूकंप से प्रभावित लोगों को सभी जरूरी चीजें मुहैया कराने का प्रयास किया गया है.

आने वाले दिनों में राहत सामग्री की और खेप भेजेगा भारत
इसमें कहा गया है कि भारत सरकार की ओर से भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने करनाली के मुख्यमंत्री राज कुमार शर्मा की उपस्थिति में नेपाल के उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड़का को राहत सामग्री सौंपी. भारत से आने वाले दिनों में राहत सामग्री की आगे की खेप आने की उम्मीद है.
'भारत नेपाल में भूकंप प्रभावित की हर संभव मदद को प्रतिबद्ध'
भारतीय मिशन ने कहा का कि एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत नेपाली भूकंप पीड़ितों को राहत पैकेज प्रदान करने में पहला रेस्पोंडर (उत्तरदाता) रहा है.

'पीएम मोदी 'पड़ोसी पहले' नीति पर काम कर रहे हैं- एस जयशंकर'
उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए आपात राहत सहयोग मुहैया करा रहे हैं. पहले कदम उठाने वाले देश के तौर पर भारत दवाएं और राहत सामग्री भेज रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'पड़ोसी पहले' नीति पर काम कर रहे हैं.'' राहत सामग्री की खेप नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाली अधिकारियों को सौंपी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

